Kaithal से 2 हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, दोनों हैं सगे भाई...आरोपियों से 17 तोले गहने भी बरामद

punjabkesari.in Thursday, Dec 19, 2024 - 11:30 AM (IST)

कैथल:  सीआईए स्टाफ की टीम ने चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से चोरी किए सोने व डायमंड के करीब 17 तोले गहने बरामद किए हैं। डीएसपी तलविंदर सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान मुकेश कुमार उर्फ नेखा निवासी कैथल व सूरजभान निवासी नानकपुरी वार्ड नंबर -3 के रूप में हुई है।

 डीएसपी तलविंदर सिंह ने बताया कि 16 अगस्त को गुरप्रीत सिंह निवासी सेक्टर-8 जैन मार्केट खरड़ ने सिटी खरड़ थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। अपनी शिकायत में गुरप्रीत सिंह का कहना था कि वह अपने परिवार सहित 15 अगस्त को अपनी रिश्तेदारी में जालंधर गया था।

जब 16 अगस्त को घर लौटा तो घर के ताले टूटे हुए थे और सामान बिखरा पड़ा था। उसके घर में रखे सोने व डायमंड के गहने चोरी कर लिए गए थे। इस मामले की जांच एसएसपी ने सीआईए स्टॉफ के इंचार्ज हरमिंदर सिंह को सौंपी थी। पुलिस ने टेक्निकल व ह्यूमन सोर्स के माध्यम से ट्रैप लगाकर आरोपियों को कैथल से गिरफ्तार किया था। दोनों आरोपी रिमांड पर थे जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने सोना बरामद किया।

पूछताछ में सामने आया है कि दोनों आरोपी हिस्ट्री शीटर हैं। 33 वर्षीय आरोपी मुकेश कुमार उर्फ नोखा 8 कक्षा पास है और शादीशुदा है। आरोपी के खिलाफ हरियाणा में अलग-अलग थानों में 11 मामले दर्ज हैं। वहीं 26 वर्षीय आरोपी सूरजभान छठी कक्षा पास है और शादीशुदा है। आरोपी के खिलाफ हरियाणा व पंजाब में कुल 6 मामले दर्ज हैं।


आरोपियों ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया दोनों आरोपी सगे भाई हैं और साल 2007 से चोरी करते आ रहे हैं। इनके खिलाफ जिला पटियाला व हरियाणा स्टेट के अलग-अलग थानों में चोरी के करीब एक दर्जन मामले दर्ज हैं। आरोपियों का अब तक 13 दिनों का पुलिस रिमांड लिया जा चुका है। आरोपियों को आज दोबारा अदालत में पेश किया गया है जहां उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static