मकान की तीसरी मंजिल से गिरने से 2 मजदूरों की मौत, बल्ली टूटने से हुआ हादसा
punjabkesari.in Saturday, Oct 02, 2021 - 12:29 PM (IST)
रोहतक(दीपक): शहर की छोटू राम चौक के पास निर्माणाधीन 4 मंजिला इमारत से 2 मजदूर गिर गए , जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर आर्य नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया गया। हादसे का कारण काम के लिए बनाएगी पैड टूटना बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच करने में जुटी हुई है।
बिहार के रहने वाले उत्तम व गौतम काफी लंबे समय से आजीविका कमाने के लिए रोहतक आए हुए थे और यहां पर ठेकेदार के अधीन मजदूरी का काम करते थे। ठेकेदार ने छोटू राम चौक स्थित एक मकान बनाने का ठेका ले रखा था। जिसका काम चल रहा था। इस चार मंजिला मकान में काम करने के लिए बल्लियों के सहारे पैड बनाई दी गई थी। हर रोज की तरह आज भी उत्तम व गौतम काम करने के लिए पैड पर चढ़े। लेकिन अचानक बल्ली टूट गई और चौथी मंजिल से उत्तम व गौतम नीचे गिर गए और गिरते मौके पर मौत हो गई। गौतम की तो बेटी की अभी शादी भी होनी है, जिसके लिए परिवार तैयारियां करने में जुटा हुआ था। लेकिन इस दर्दनाक हादसे ने उन सारी तैयारियों को मातम में बदल दिया।
घटना की सूचना पर आर्य नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में ले लिया। मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी कुलदीप ने बताया कि फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और हादसे के कारणों का पता किया जा रहा है। अभी तक की जांच में बल्ली टूटने की वजह से दोनों की गिरने से मौत की वजह मिली है। फिर भी वह मामले की गंभीरता से जांच करने में जुटे हुए हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)