सोनीपत में बाइक चोर गिरोह के 2 सदस्य काबू, 5 वारदातों का हुआ खुलासा
punjabkesari.in Saturday, Mar 11, 2023 - 03:29 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी) : सोनीपत की सीआईए वन टीम ने बाइक चोरी गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आरोपी सचिन और कपिल गांव भीगान के रहने वाले हैं। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में चोरी की पांच वारदातों का खुलासा हुआ है। वहीं पुलिस दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी, ताकि अन्य वारदातों का खुलासा हो सके।
दोनों आरोपियों में एक सदस्य सचिन और दूसरा कपिल है, जो गांव भिगान के रहने वाला है। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि सचिन का बड़ा भाई राहुल पहले भी बाइक चोरी में शामिल था। जिसके बाद उसके छोटे भाई सचिन ने भी बाइक चोरी गिरोह का सदस्य बनाया और बाइक चोरी की पांच वारदातों को अंजाम दिया है। वहीं इनका एक साथी सागर भी बताया जा रहा है। यह तीनों युवा हैं और अपना शौक पूरा करने के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि इन्होंने बाइक कैथल चार बाइक सोनीपत जिले से चोरी की थी। पुलिस दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)