रोहतक MDU में फायरिंग करने वाले 2 बदमाश गिरफ्तार, आपसी रंजिश के चलते की वारदात
punjabkesari.in Sunday, Jan 05, 2025 - 04:05 PM (IST)
रोहतक: हरियाणा के रोहतक पुलिस ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में युवक पर फायरिंग की घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। मामले की गंभीरता की गहनता से जांच की जा रही है।
सीआईए-2 प्रभारी एसआई सतीश कुमार ने बताया कि 30 दिसंबर को एमडीयू हट में गोली चलने की सूचना मिली थी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरु कर दी।