बहादुरगढ़ में 150 लोगों ने लिया ये खास संकल्प, PGI रोहतक के वाइस चांसलर डॉक्टर ने कार्यक्रम में की शिरकत

punjabkesari.in Saturday, Aug 30, 2025 - 06:33 PM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीण कुमार धनखड़): बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल में 40वें राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में 150 लोगों ने नेत्रदान करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि तौर पर रोहतक पी.जी.आई.एम.एस के वाइस चांसलर डा. एच.के. अग्रवाल ने शिरकत की और लोगों को नेत्रदान करने के लिए प्रेरित भी किया। उन्होंने स्वयं भी नेत्रदान संकल्प फार्म भी भरा।

बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल में नेत्रदान जागरूकता संगोष्ठी में मुख्यातिथि रोहतक पी.जी.आई.एम.एस. के वाइस चांसलर डा. एच.के. अग्रवाल ने कहा कि नेत्रदान वास्तव में एक दिव्य कार्य है। किसी को प्रकाश का उपहार देने और उन्हें दुनिया के रंगों में देखने देने से ज्यादा महान क्या हो सकता है। हालांकि उन्होंने कहा कि नेत्रदान को लेकर लोगों में कई तरह की भ्रांतिया रहती है मगर हमें इन भ्रांतियों को दूर करते हुए कॉर्निया डोनेशन के प्रति अधिक से अधिक जागरूकता लानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि जीवन का मूल्य वरदान नेत्रहीन को नेत्रदान है। उन्होंने कहा कि नेत्रदान पखवाड़े के जरिये लोगों को मृत्यु के बाद अपनी आंखें दान करने की शपथ लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। कार्निया दान करने से नेत्रहीन के जीवन का अंधकार भी दूर हो सकता है। वह दान की हुई आंखों से इस दुनिया को देख सकता है। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद युवाओं व अन्य व्यक्तियों ने स्वच्छता व नशा मुक्ति के प्रति भी जागरूकता का संदेश दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static