बदमाशों की गुंडागर्दी ! रोडवेज के 2 इंस्पेक्टरों को जमकर पीटा, इस वजह से हुआ था झगड़ा
punjabkesari.in Wednesday, Apr 09, 2025 - 05:22 PM (IST)

यमुनानगरश (परवेज खान): हरियाणा रोडवेज के इंस्पेक्टर को बदमाशों से टिकट चेक करना भारी पर गया। बिना टिकट यात्रा कर रहे बदमाशों से जब 10 गुना किराया मांगा तो वह तैश में आ गए और दो इंस्पेक्टर की कुछ साथियों को मौके पर बुलाकर जमकर पिटाई कर दी। पीड़ित कर्मचारियों ने यमुनानगर के सिविल अस्पताल में चेकअप कराकर थाने में शिकायत दे दी है।
यमुनानगर के कन्हैया साहब चौक के पास बदमाशों की गुंडागर्दी का नंगा नाच देखने को मिला। हरियाणा रोडवेज के चेकरस (इंस्पेक्टर)के साथ बदमाशों ने न सिर्फ हाथापाई की बल्कि उनको जमकर पीटा यहां तक की एक इंस्पेक्टर की तो वर्दी भी फाड़ दी।
दरअसल हरियाणा रोडवेज के इंस्पेक्टर बस में टिकट चेकिंग कर रहे थे लेकिन दो-तीन युवक बिना टिकट के थे तो उन्होंने उनसे 10 गुना किराया मांगा। यह बात सुनकर दो-तीन बदमाश तैश में आ गए। उन्होंने कुछ देर बाद चार-पांच युवकों को मौके पर बुला लिया।
इस दौरान बदमाशों ने दो रोडवेज के इंस्पेक्टर के साथ मारपीट शुरू कर दी। एक कर्मचारी के शरीर पर तो चोट के काफी निशान है तो दूसरे की वर्दी फाड़ी और थप्पड़ भी मारे। मारपीट के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। पीड़ित कर्मचारियों ने यमुनानगर के सिविल अस्पताल में चेकअप कराया और थाने में शिकायत भी दी। इस दौरान बस में बैठी सवारियां तमाशाबीन बनी रहे और वह मारपीट भी देखते रहे।