गोबर गैस प्लांट के मलबे में डूबकर 2 वर्षीय बच्चे की मौत

punjabkesari.in Monday, Jan 20, 2020 - 09:21 AM (IST)

गुहला/चीका(कपिल): उपमंडल के गांव दाबा में एक बच्चा गोबर गैस प्लांट में गिरकर मौत का ग्रास बन गया। मामले की जानकारी देते हुए बलजीत सिंह ने बताया कि उनके दोनों बच्चे सुबह लगभग 9 बजे घर के आंगन में खेल रहे थे। खेलते-खेलते दोनों बच्चे घर से बाहर चले गए। करीब 1 मिनट बाद छोटे बच्चे ने आकर बताया कि उसका भाई प्लांट में गिर गया।

आनन-फानन में परिजनों ने तुरंत बच्चे को मलबे से बाहर निकाला और उसे लेकर तुरंत चीका हॉस्पिटल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे पटियाला के लिए रैफर कर दिया। पटियाला अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। बच्चे के परिजन सदमे में हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Related News

static