भाईयों को छोड़ने गई 2 साल की मासूम को यूं आई मौत, मां को संभालने का नहीं मिला मौका

punjabkesari.in Friday, Mar 01, 2024 - 07:08 PM (IST)

कैथल:  हरियाणा के कैथल के नरड़ गांव में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। इसमें दो वर्षीय बच्ची की निजी स्कूल की बस में चपेट में आने से मौत हो गई। बच्ची सुबह अपनी मां के साथ भाइयों को स्कूल बस तक छोड़ने के लिए आई थी। पुलिस ने बस के ड्राइवर के ​खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह नरड़ गांव में सुबह के समय एक महिला को अपने बच्चों को स्कूल के लिए बस में बैठाना था। इस दौरान वह अपनी 2 साल की बेटी तनवी को भी साथ लाई थी। महिला ने बेटों को बस में बैठाया तो उसी समय बच्ची दूसरी तरफ चली गई।  

महिला को बच्ची को संभालने का कोई मौका नहीं मिला और वह बस की चपेट में आ गई। बच्ची की मौत के बाद परिजनों ने आरोप लगाया कि ड्राइवर काफी तेज गति से बस को गांव से लेकर जाता था। इसको लेकर उसे कई बार समझाया भी, लेकिन वह नहीं माना। अब शुक्रवार को बच्ची की मौत हुई है। 

तितरम थाना के जांच अ​धिकारी रोहताश ने बताया कि बच्ची के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। इस मामले में बच्ची के ताऊ रामफल की ​शिकायत पर बस ड्राइवर के ​खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आगामी जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static