2 साल पहले IPS और अब IAS की परीक्षा में लहराया परचम, ASP के तौर पर निभा रहे हैं सेवा

punjabkesari.in Wednesday, Aug 05, 2020 - 12:19 PM (IST)

रेवाड़ी(मेहेन्द्र): संघ लोक सेवा आयोग द्वारा घोषित परिणामों में जिले के गांव खोरी स्थित राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के पूर्व छात्र डा. पंकज यादव ने देशभर में 56वां स्थान प्राप्त करके जिले का नाम रोशन किया है। उल्लेखनीय है कि ग्रामीण अंचल के सरकारी स्कूल में पढ़े डा. यादव का दो वर्ष पूर्व आईपीएस में भी चयन हुआ था और देशभर में 589वां रैंक हासिल किया था। आजकल वे संबंधित ट्रेनिंग के बाद इंफाल में एएसपी के तौर पर सेवारत हैं।

स्टाफ सचिव मुकेश कुमार सैनी ने बताया कि रेवाड़ी जिले के खंड खोल के गांव टींट निवासी सेवानिवृत्त प्राचार्य अभय सिंह यादव के पुत्र पंकज बचपन से ही मेधावी रहे हैं। उन्होंने वर्ष 2007 में खोरी के सरकारी स्कूल की विज्ञान संकाय से 90 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की। रोहतक स्थित पीजीआईएमएस से एमबीबीएस करने के बाद पहले आईपीएस तथा अब आईएएस में चयनित होकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। प्राचार्य टेकचंद ने बधाई देते हुए कहा कि डा. पंकज व उनके माता-पिता को शीघ्र विद्यालय की ओर से सम्मानित किया जाएगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static