नहर में डूबे 2 युवक, एक का शव बरामद; दूसरे की तलाश में जुटी टीम

punjabkesari.in Friday, Sep 01, 2023 - 12:12 PM (IST)

भिवानी:  जिले में बुधवार दोपहर जुई डिस्ट्रीब्यूटरी में सुखपुरा पुल के पास दो व्यक्ति डूब गए। आसपास के किसानों को घटना का पता चला तो उन्होंने बवानी खेड़ा पुलिस को सुचित कर दोनों की अपने स्तर पर तलाश शुरू की। पुलिस ने मौके पर पहुंच जुई डिस्ट्रीब्यूटरी का पानी कम करवाकर गोताखोरों व ग्रामीणों की मदद से दोनों व्यक्तियों की तलाश शुरू की।

एक व्यक्ति का शव सुखपुरा पुल से करीब दो सौ मीटर आगे मिला। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भिवानी के चौधरी बंसीलाल अस्पताल में भिजवाया। मृतक की पहचान गांव बडेसरा निवासी 30 वर्षीय जसवंत के रूप में हुई। वहीं, उसके साथी 40 वर्षीय सुंदर की तलाश पुलिस देर शाम करीब आठ बजे तक गोताखोरों व ग्रामीणों की मदद से करती रही। लेकिन कामयाबी नहीं मिली।

 21 घंटे के बाद भी सुंदर का शव न मिलने से पुलिस ने NDRF टीम का सहयोग मांगा हैं। वहीं, सुंदर का शव न मिलने से परिजन और ग्रामीण प्रशासन से नाराज चल रहे हैं। जिसके चलते ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया। परिजनों ने कहा कि बुधवार को जसवंत और सुंदर नहर में डूब गए थे। जसवंत का शव शाम के समय मिल गया था, लेकिन सुंदर का शव अभी तक नहीं मिला है। सुंदर की तलाश करने के लिए NDRF टीम पहुंच चुकी हैं। थाना बवानीखेड़ा के SHO श्री भगवान टीम के साथ सुंदर को नहर में खोज रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static