15 अगस्त से गुरुग्राम में चलेंगी 200 लो फ्लोर नोन एसी बसें

punjabkesari.in Friday, Jun 29, 2018 - 01:08 PM (IST)

चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी): गुरुग्राम में सिटी बस सेवा को सुचारू करने के लिए आगामी 15 अगस्त से 200 लो फ्लोर नोन एसी बसें चलाई जाएंगी। ये बसें शहर के विभिन्न 11 रूटों पर चलेंगी और इनके लिए शहर के विभिन्न हिस्सों में 450 बस क्यू शैल्टर लगाए जा रहे हैं। 

सिटी बस सेवा के लिए गुरुग्राम में तीन बस डिपो-सैक्टर 10, सैक्टर 54 तथा सैक्टर 72 में बनाए जा रहे हैं। अगले चरण में मानेसर क्षेत्र में भी सिटी बस का एक डिपो बनाया जाएगा क्योंकि वहां से भी भारी संख्या में सवारियों का आवागमन इन बसों के माध्यम से होता है। गुरुग्राम का मुख्य बस अड्डा सिही गांव में बनाने की योजना है। वहां पर मैट्रो डिपो के साथ बस अड्डे का एक इंटिग्रेटिड प्रोजैक्ट तैयार किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nisha Bhardwaj

Recommended News

Related News

static