राइस मिलर के खिलाफ 21 लाख धोखाधड़ी का मामला दर्ज(VIDEO)

punjabkesari.in Saturday, Jan 18, 2020 - 03:56 AM (IST)

कैथल(जोगिंदर कुंडू): कैथल की एक राइस मिल के तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है, जो जिला फूड सप्लाई अधिकारी वीरेंदर सिंह ने दर्ज करवाया है।  2011 में शीतल राइस मिल को कान्फेड ने धान दिया था, जिसका चावल मिल मालिक ने पूरा नहीं लौटाया और सरकार के साथ धोखाधड़ी की। 

उसके बाद जब राइस मिलर से इसकी रिकवरी के लिए कहा गया तो उसने जिस खाते के चेक दिए वो भी पहले ही बंद हो गया था। इस प्रकार शीतल राइस मिल ने सरकारी एजेंसी कान्फेड के साथ 112 क्विंटल चावल का और साथ में गाडिय़ों की लेट फीस चार्जेज का कुल 21 लाख का घोटाला किया है। जिला फूड एंड सप्लाई अधिकारी वीरेंदर सिंह ने कहा की मामले की एफआईआर करवा दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static