अमेरिका की जेलों से हरियाणा आए 22 लोग कोरोना पॉजिटिव, गृह मंत्री विज ने दी जानकारी

punjabkesari.in Saturday, May 23, 2020 - 06:09 PM (IST)

चंडीगढ़/पंचकुला(धरणी, उमंग)- कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में कोहराम मचा हुआ है। भारत में लगातार इसके मामलों की बढ़ोत्तरी हो रही है वहीं हरियाणा में भी इसके आंकड़े 1000 को पार कर गए है। आज हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने अमेरिका की जेलों से आए 76 लोगों मे से 22 लोगों के कोरोना पीड़ित होने की पुष्टी की है। इन लोगों को पंचकूला के विभिन्न होटलों में क्वारंटाइन किया गया है। 

पंचकूला सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल के सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने इस संबंझ में पुष्टि करते हुए बताया कि अमेरिका से हरियाणा के कुल 73 भारतीयों को लाया गया था वापस जिन्हें पंचकूला के विभिन्न धर्मशाला व होटल में क्वारंटाइन किया गया था।इन सभी अमेरिका से लौटे भारतीयों के सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए थे जिनमें 21 भारतीयों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है हालांकि अभी आंकड़ा और बढ़ सकता है।

बहरहाल स्वास्थ्य विभाग ने इन सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों को इनके संबंधित गृह जिलों के अस्पताल में शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है जिसके तहत 16 मरीजों को अंबाला के मौलाना मेडिकल कॉलेज, 2 को रोहतक व 3 को कैथल किया जा रहा है शिफ्ट।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static