कोरोना के कहर के बीच डेंगू ने दी दस्तक, 24 वर्षीय युवक की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Sep 29, 2020 - 10:19 AM (IST)

पटौदी(घनश्याम): कोरोनों के साथ-साथ अब डेंगू भी डराने लगा है। पटौदी क्षेत्र में तेजी के साथ डेंगू के मरीज बढ़ रहे हैं। हेलीमंडी में डेंगू के चलते एक युवक की मौत हो गई। यह मौत डेंगू से इस साल की पहली मौत है। बतादें कि युवक की मौत के पूरे क्षेत्र में चल रहे डेंगू बचाव के कार्यों की पोल खुल गई है। बताया जाता है कि पटौदी और आपपास के क्षेत्र में इन दिनों लगातार डेंगू का खौफ बढ़ता जा रहा हैं, जबकि स्थानीय लोग बार बार प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं कि डेंगू के बचाव के लिए दवाओं का छिड़काव कराएं। नगरपालिका हेलीमंडी में अपुष्ट सूत्रों के अनुसार सैकड़ों मरीजों की पहचान की जा चुकी है जबकि पटौदी नगरपालिका के अलावा आसपास के गांवों में भी इसका व्यापक असर दिखाई पड़ रहा है।

क्या है मामला
24 वर्षीय युवक आशिष कुमार योगी पुत्र कैलाश योगी के पिछले कुछ दिनों से बुखार की शिकातय थी बुखार की शिकायत के बाद उसे स्थानीय अस्पताल में दाखिल कराया गया था। शनिवार की रात 2 बजे उसकी तबीयत एकाएक ज्यादा खराब होने के कारण आनन फानन में रेवाड़ी एक निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए गुडग़ांव रैफर कर दिया गया। बताया जाता है कि आशिष कुमार योगी ने गुडग़ांव अस्पताल में पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। युवक की असमायिक डेंगू के बुखार के कारण मौत होने के कारण परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं प्रशासन के उपर सवाल भी उठा रहे कि वो डेंगू की रोकथाम के लिए उपयुक्त कदम क्यों नहीं उठा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static