हरियाणा : 28 लाख बुजुर्ग मुफ्त में कर सकेंगे तीर्थयात्रा, जल्द शुरू होगी ये योजना

punjabkesari.in Saturday, Dec 02, 2023 - 02:57 PM (IST)

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पांच दिसंबर को धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में मुफ्त तीर्थयात्रा योजना को धरातल पर उतारेंगे,जिसके बाद 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग तीर्थयात्रा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसका पोर्टल बनकर तैयार हो चुका है।

सीएमओ द्वारा शुक्रवार को सीएम मुफ्त तीर्थयात्रा योजना के पोर्टल का ट्रायल भी लिया गया है। पोर्टल पांच दिसंबर को लॉन्च होगा। इसके तुरंत बाद वे बुजुर्ग तीथयात्रा के लिए आवेदन कर सकेंगे, जिनकी सालाना आय 1 लाख 80 हजार रुपये से कम है। परिवार पहचान-पत्र में डेटा के हिसाब से 28 लाख के लगभग बुजुर्ग तीर्थयात्रा के पात्र होंगे। तीर्थयात्रियों के साथ सरकार वॉलंटियर भी भेजेगी, ताकि उनकी देखरेख हो सके।

संख्या अधिक होती है तो स्पेशल ट्रेन बुक कराएगी सरकार
तीर्थयात्रा के लिए बुजुर्गों को तीर्थस्थल और महीने का जिक्र करना होगा, जिस महीने वे तीर्थयात्रा करना चाहते हैं। आवेदनों के बाद सरकार 30 बुजुर्गों का बैच तैयार करेगी। एक बैच के साथ एक वॉलंटियर होगा। अगर किसी भी तीर्थस्थल पर जाने के इच्छुक बुजुर्गों की संख्या अधिक होती है तो ऐसी स्थिति में सरकार उनके लिए स्पेशल ट्रेन बुक कराएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static