AAP में शामिल होंगे 28 नवनिर्वाचित जिला पार्षद, 2 जिलों में चेयरमैन बनाने की लड़ाई लड़ेगी पार्टी : ढांडा

punjabkesari.in Monday, Nov 28, 2022 - 06:30 PM (IST)

डेस्क: हरियाणा में जिला परिषद का चुनाव परिणाम घोषित होते ही सभी पार्टियां अपना चेयरमैन बनाने के दावे कर रही हैं। बहुमत में न जीत पाने वाली पार्टियों ने इसके लिए कवायद भी शुरू कर दी है। जिला पार्षदों पर दल-बदल कानून लागू न होने के कारण जोड़-तोड़ की राजनीति तेज हो गई है। एक ओर जहां इनेलो नेता अभय चौटाला सिरसा में आप के जिला पार्षदों के साथ संपर्क होने की बात कहकर चेयरमैन बनाने का दावा कर रहे हैं, तो वहीं अब आम आदमी पार्टी ने भी निर्दलीय नवनिर्वाचित जिला पार्षदों के साथ संपर्क होने की बात कही है। यही नहीं आप ने दो जिलों में चेयरमैन उम्मीदवार उतारने का फैसला भी ले लिया है।

 

प्रदेश में आप को बताया भाजपा का विकल्प

 

आप के वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने एक बयाव जारी करते हुए आप के नवनिर्वाचित जिला पार्षद, ब्लॉक समिति के सदस्यों और पंच-सरपंच को बधाई दी। ढांडा ने कहा कि निर्दलीय जीतने वाले 28 नवनिर्वाचित जिला पार्षदों ने आप के साथ संपर्क साधा है। यही नहीं उनका दावा किया कि ये जिला पार्षद जल्द ही आम आदमी पार्टी में शामिल होंगे। इसी के साथ आप नेता ने कहा कि पार्टी दावारा दो जिलों में चेयरमैन पद के लिए अपने उम्मीदवार भी खड़े किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिला परिषद के चुनाव परिणाम के बाद यह एक बार फिर से साबित हो गया कि हरियाणा में भाजपा का विकल्प सिर्फ आम आदमी पार्टी है।

 

भाजपा के बाद दूसरी बड़ी पार्टी बनकर उभरी पार्टी : अनुराग ढांडा

 

अनुराग ढांडा ने कहा कि पिछले 8 साल से सत्ता में रहने के बावजूद भी जिला परिषद चुनावों में बीजेपी का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। आम आदमी पार्टी इस चुनाव में भी जनता के लिए एक आशा की किरण बनकर उभरी है। ढांडा ने कहा कि वोट शेयर और सीटों के हिसाब से भाजपा के बाद आम आदमी पार्टी दूसरे नंबर की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। उन्होंने कहा कि आप हरियाणा में लगातार मजबूत हो रही है।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Related News

static