कालाबाजारी करके अवैध रूप से ऑक्सीजन सिलैंडर बेचने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, May 06, 2021 - 08:38 AM (IST)

गुडग़ांव (ब्यूरो) : ड्रग्स कंट्रोलर अधिकारी अमनदीप चौहान की टीम व थाना बादशाहपुर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर गांव अकलीमपुर, गुरुग्राम से तीन युवकों को एक महाराष्ट्र नंबर कैन्टर में ऑक्सीजन गैस से भरे कुल 260 ऑक्सीजन सिलैंडर सहित काबू किया गया। 

आरोपियों द्वारा निर्धारित मूल्य से बहुत अधिक मूल्य में आक्सीजन सिलैंडर बेचने की कालाबाजारी को अन्जाम दिया जा रहा था। गठित रेडिंग टीम द्वारा ऑक्सीजन गैस की कालाबाजारी करने के संबंध में काबू किए गए तीनों युवकों अपना नाम व पता विकाश कुमार पुत्र मंजीत सिंह निवासी मकान नंबर 437 अशोक विहार कॉलोनी, जिला करनाल हाल निवासी 703 ए-11 यूनिटेक सैक्टर-70, गुरुग्राम, उम्र 32 वर्ष। शिव कुमार पुत्र नेतराम वर्मा निवासी मकान नंबर 586 मिठ्ठन मोहल्ला, नजदीक शिव मंदिर, जिला करनाल, उम्र 33 वर्ष प्रभात कुमार तीर्थराज पांडे पुत्र तीर्थराज पांडे निवासी मकान नंबर 207 गांव बरीपुर, जिला कौशाम्बी, उत्तर-प्रदेश हाल निवासी गंगाधर रोड़ जागेश्वर नगर  ढाने वेस्ट महारष्ट्र, उम्र 31 वर्ष बताया।
उक्त मामले के संबंध में अमनदीप चौहान, ड्रग्स कंट्रोलर अधिकारी के शिकायत पर थाना बदशाहपुर, गुरुग्राम में संबंधित अधिनियमों व कानून की संबंधित धाराओं के तहत अभियोग किया गया व आरोपियों को अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि इनके कब्जा से बरामद हुए ऑक्सीजन गैस के सिलेंडरों को इन्होंने महाराष्ट्र से अपने एक साथी वैंडर से खरीदा था और ये गुरुग्राम में मुनाफा कमाने के इरादे से बेचने के लिए आए थे। आरोपियों के कब्जा से 01 गाड़ी (आईसर कैन्टर) जिसमें रखे 260 ऑक्सीजन गैस के सिलैंडर बरामद किए गए है आरोपियों को माननीय अदालत के सम्मुख पेश करके 3 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया है। पुलिस हिरासत रिमाण्ड के दौरान आरोपियों से सिलेंडरों के खरीद मूल्य व इनके द्वारा कालाबाजारी करके बेचने के मूल्य सहित ये किस प्रकार से इतनी मात्रा में सिलेंडर खरीद कर लाए थे, इत्यादि के बारे में गहनता से पूछताछ की जाएगी। पुलिस पूछताछ में हो भी तथ्य सामने आएगें नियमानुसार आगामी कार्यवाही की जाएगी। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static