शादी समारोह में हवाई फायरिंग करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद
punjabkesari.in Monday, Apr 03, 2023 - 04:44 PM (IST)

जींद(अमनदीप पिलानिया): जुलाना में शादी समारोह के दौरान शराब के नशे में हवाई फायर करने के आरोप में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके कब्जे में अवैध हथियार बरामद हुआ है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान प्रवीण वासी बोंद कला चरखी दादरी और अमर उर्फ बाली वासी वार्ड नंबर 9 जुलाना व सूरज वासी वार्ड नंबर 13 जुलाना के तौर पर हुई है।
जांच अधिकारी उप निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि 3 आरोपियों को विवाह उत्सव के दौरान हवाई फायर करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उनसे पूछताछ करने पर प्रवीन की निशानदेही पर उसके घर से पिस्तौल 315 बोर बरामद कर लिया गया है। साथ ही एक खाली खोल व एक जिंदा रौंद भी बरामद हुआ है। वहीं आरोपी परवीन ने बताया की वह असला पलवल से किसी व्यक्ति से खरीद कर लाया है। इसलिए पूछताछ के लिए उसे 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपी अमर व सूरज को अदालत के आदेश पर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)