बॉक्सर मैरीकॉम के घर चोरी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, जानें पुलिस ने क्या कहा...
punjabkesari.in Monday, Sep 29, 2025 - 07:50 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : ओलंपिक पदक विजेता और 6 बार की विश्व चैंपियन बॉक्सर मैरी कॉम के फरीदाबाद स्थित घर में हुई चोरी की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। सूरजकुंड थाना पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके कब्जे से चोरी किया गया सामान भी बरामद किया गया है। बरामद वस्तुओं में 3 एलईडी टीवी, एक घड़ी, चश्मा, टैबलेट और अन्य कीमती सामान शामिल हैं।
पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह के अनुसार, 27 सितंबर को चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई थी। इसके बाद फॉरेंसिक टीम और क्राइम ब्रांच को जांच में लगाया गया। पड़ोसियों के घरों में लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान हुई और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें दबोच लिया।
घर में नहीं था बॉक्सर का परिवार
यह वारदात 24 सितंबर की सुबह लगभग 4 बजे हुई थी। आरोपी सेक्टर-46 के हाउस नंबर 300 में घुसे और कीमती सामान लेकर फरार हो गए। घटना के समय मैरी कॉम घर पर मौजूद नहीं थीं, क्योंकि वह मेघालय में एक कार्यक्रम में शामिल होने गई थीं।
फिलहाल तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का मानना है कि इस चोरी में अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं। आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा ताकि गिरोह से जुड़े और लोगों की गिरफ्तारी की जा सके।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)