पलवल में मिले 3 काेराेना पाॅजिटिव केस, जानकारी न देने पर DC ने 5 सरपंचों काे किया सस्पेंड

punjabkesari.in Thursday, Apr 02, 2020 - 04:05 PM (IST)

चंडीगढ़(धरणी):  हरियाणा के पलवल जिला में बाहर से आने वाले लाेगाें की सूचना न देने पर डीसी ने 5 सरपंचाें काे सस्पेंड कर दिया। वहीं नम्बरदारों व चौकीदारों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिए गए है। जानकारी के मुताबिक बाहर से आए जमाती हुंचपुरी, महलूका, दुरैंची, मठेपुर और छांयसा में रूके थे।

बता दें कि जिला के गांव हुंचपुरी में निजामुद्दीन से आए 12 लोगों में से 3 कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिनका उपचार जिला के नागरिक अस्पताल में चल रहा है। इसके अलावा उक्त व्यक्तियों के संपर्क में आए करीब 150 कोरोना संद्गिध व्यक्तियों को एनजीएफ कॉलेज में आइसोलेशन पर रखा गया है।

इंस्पेक्टर विनोद कौशिक ने बताया कि पलवल के जिला अस्पताल में विदेशी नागरिकों को होने के बाद उनकी सुरक्षा के इंतजाम काफी कड़े कर दिए गए थे। यहां पर 24 घंटे 22 लोगों की ड्यूटी लगाई गई है। पलवल सिविल सर्जन ब्रह्मदीप सिंह ने बताया कि 12 लोगों के सैंपल पीजीआई में टेस्ट के लिए भिजवाए गए थे। बुधवार रात इनकी रिपोर्ट आ गई, 3 कोरोना संक्रमित मिले हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Recommended News

Related News

static