अब गांवों तक पहुंचा खतरनाक कोरोना वायरस, हरियाणा के इस गांव में 3 पॉजिटिव केस

punjabkesari.in Tuesday, Apr 21, 2020 - 04:38 PM (IST)

साेनीपत(पवन राठी): शहरों के बाद अब खतरनाक कोरोना वायरस ग्रामीण आंचल में पैर पसार रहा है। आज सोनीपत के गांव रसोई में 2 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। गांव में काेराेना संक्रमिताें की संख्या 3 हाे गई है। वहीं जिला में काेराेना पाॅजिटिव मरीजाें की संख्या 9 पहुंच गई है। 

बता दें कि पहले रसाेई गांव के दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन थाने में तैनात एक कांस्टेबल को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इसके बाद अब उसके संपर्क में आए पड़ोस में रहने वाले एक महिला और पुरुष को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसकी पुष्टि सोनीपत के सीएमओ बीके राजौरा ने की।

सीएमओ बीके रजौरा ने बताया कि काेराेना पाॅजिटिव दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल के संपर्क में 19 लोग आए थे, जिन्हें क्वारेंटाइन किया गया था। इनमें से दाे लाेग काेराेना पाॅजिटिव मिले हैं। उन्हाेंने कहा कि जो दाे लाेग पॉजिटिव मिले हैं, वह दोनों कांस्टेबल के पड़ोसी है। जिला में टोटल कोरोना के 9 केस पॉजिटिव मिले हैं। जिनमें से 2 ठीक हाे चुके हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Recommended News

Related News

static