हरियाणा में 3 मेडिकल सुपरिटेंडेंट समेत 4 पर चार्जशीट, मरीजों को खास प्राइवेट अस्पतालों में करते थे रेफर

punjabkesari.in Tuesday, Sep 23, 2025 - 07:42 PM (IST)

फरीदाबाद/पानीपत : पानीपत स्थित ESI (कर्मचारी राज्य बीमा योजना) अस्पताल से मरीजों को चुनिंदा निजी अस्पतालों में रेफर करने के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। सरकार ने तीन तत्कालीन चिकित्सा अधीक्षकों (MS) और एक मेडिकल ऑफिसर (MO) को चार्जशीट थमा दी है। चार्जशीट में फरीदाबाद सेक्टर-8 के ESI अस्पताल के MS डॉ. पुनीत बंसल का नाम भी शामिल है।

इस पूरे प्रकरण की शुरुआत तब हुई जब पानीपत शहर के विधायक प्रमोद विज ने विधानसभा में यह मुद्दा उठाया। उन्होंने बताया कि 2020 से 2024 के बीच हजारों मरीजों को कुछ ही निजी अस्पतालों में रेफर किया गया। इसमें अकेले 2023-24 में करीब साढ़े 6 हजार मरीज रेफर हुए, जिनमें से अधिकांश को पानीपत के 2 खास अस्पतालों में भेजा गया।

इन अधिकारियों को पर चार्जशीट

विधायक ने सीएम नायब सैनी से विजिलेंस जांच की मांग की थी। जांच के दौरान कई गड़बड़ियां सामने आईं और सरकार ने पहले एक मेडिकल ऑफिसर को सस्पेंड कर दिया। अब 3 पूर्व MS डॉ. शिव कुमार (रिटायर्ड), डॉ. गिरीश मुखीजा (रिटायर्ड), डॉ. पुनीत बंसल और एमओ डॉ. गिरीश के खिलाफ चार्जशीट जारी कर दी गई है।

मोटा कमीशन ले मरीजों को करते थे रेफर

इन पर आरोप है कि कई कर्मचारी वर्षों से पानीपत में जमे हुए थे और निजी अस्पतालों के साथ सांठगांठ कर रेफरल व बिल पासिंग में मोटा कमीशन ले रहे थे। बड़े अस्पतालों ने रेफरल घटने और भुगतान में देरी की शिकायत विधायक से की थी। यही शिकायत अब इस जांच और कार्रवाई की वजह बनी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static