Panipat में सरगना सहित 3 लूटेरे काबू, ऐसे देते थे लूट की वारदातों को अंजाम
punjabkesari.in Friday, Nov 08, 2024 - 03:37 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : हरियाणा की पानीपत पुलिस की सीआईए वन के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने हाइवे पर ट्रक लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के सरगना समेत तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि यह गिरोह हाईवे पर खड़े होकर ट्रक पर टॉर्च मारते थे और जब ड्राइवर गाड़ी को किनारे खड़ा कर लेता था तब बदमाश उसे बोलते थे कि पीछे वह एक्सीडेंट करके आया है। इसी दौरान ट्रक लूटकर फरार हो जाते थे। एसपी ने बताया कि यह गिरोह 15 दिनों के अंदर पांच वारदातों का अंजाम दे चुका था, लेकिन पानीपत पुलिस की साइबर टीम ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले और सीसीटीवी कैमरे के जरिए इस गिरोह के सरगना समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल गिरोह के कुछ सदस्य फरार बताए जा रहे हैं। जल्द ही फरार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Panipat Crime: पानीपत रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के डिब्बे में महिला से गैंगरेप, फिर ट्रैक फेंका, कटा पैर
