पानी की हौद में डूबने से 3 साल के मासूम बच्चे की मौत, परिवार में पसरा मातम

punjabkesari.in Sunday, Feb 28, 2021 - 11:46 PM (IST)

पानीपत (अनिल कुमार): पानीपत अंसल सुशांत सिटी में निर्माणाधीन कोठी के बाहर बनी पानी की हौद में डूबने से 3 साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई। बच्चे की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। बता दें कि पानीपत की अंसल सिटी में जिस कोठी का निर्माण कार्य चल रहा था उसमें बच्चे का पिता चौकीदारी करता है। 

जानकारी के मुताबिक, बच्चा कोठी के पास ही खेल रहा था और खेलते-खेलते कोठी के बाहर बनी हौद में गिर गया, जिस कारण उसकी डूबने से मौत हो गई। हालांकि, बच्चे को उपचार के लिए पानीपत के सिविल अस्पताल में लेकर आया गया था, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं परिजनों द्वारा पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया।

हैरानी की बात तो ये है कि कोठी के बाहर हौद बनवाना गैर कानूनी है। घटनास्थल पर बनी हौद को कवर भी नहीं किया गया था। इस बड़ी लापरवाही से 3 साल के मासूम को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Recommended News

Related News

static