लूट की योजना बनाते 3 युवक गिरफ्तार,10 चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूली

punjabkesari.in Sunday, Mar 07, 2021 - 11:54 AM (IST)

रोहतक(दीपक): रोहतक आईएमटी क्षेत्र में लूट की योजना बना रहे 3 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिनके पास से चाकू व अन्य हथियार बरामद किए है। पकड़े गए आरोपियों में से  एक युवक झज्जर तथा दो युवक रोहतक के रहने वाले हैं। आरोपियों पर पहले से ही अपराधिक मामले दर्ज हैं। फिलहाल इनसे पूछताछ की जा रही है, साथ ही युवकों से एक चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है और पूछताछ में युवकों ने रोहतक शहर में 10 चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूली है।

एएसपी नरेंद्र कादयान ने बताया कि एवीटी स्टाफ को सूचना मिली थी कई युवक किसी लूट की वारदात को अंजाम देना चाहते हैं। इस सूचना पर पुलिस ने झज्जर के नया गांव के रहने वाले सागर व रोहतक के रहने वाले कर्मवीर तथा नसीब को गिरफ्तार किया। उनके पास से चाकू व लाठी डंडे भी बरामद किए गए। जब इनसे पूछताछ की गई तो पूछताछ में रोहतक शहर में हुई 10 चोरी की वारदात करने की बात उन्होंने कबूली है। उन्होंने बताया कि इनका टारगेट ज्यादातर बंद घर रहते थे। जिनमें चोरी की घटना को अंजाम देते थे। इसके अलावा इनके पास से एक चोरी की बाइक भी बरामद की गई है तथा यह सभी पहले से ही अपराधिक घटनाओं में लिप्त रहे हैं और इनके ऊपर फिरौती लूट व चोरी की वारदातों के मामले दर्ज हैं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static