भाजपा की रैली में जा रहे 3 युवक हुए हादसे का शिकार, घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती
punjabkesari.in Sunday, Jun 25, 2023 - 03:57 PM (IST)

रेवाड़ी : पटौदी में आयोजित भाजपा की रैली में शामिल होने जा रहे कोसली के लुखी गांव निवासी तीन युवकों की कार रोडवेज बस से टकरा गई। इस हादसे में तीन युवक घायल हो गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को कार से निकालकर अस्पताल में भर्ती करवाया।
जानकारी के मुताबिक कोसली क्षेत्र के गांव लूखी निवासी मन्नू उर्फ दुष्यंत, जतिन और जितेंद्र कुमार कार में सवार होकर पटौदी में आयोजित भाजपा की रैली में जा रहे थे। एनएच 71 पर पाल्हावास टोल के पास हाईवे पर चढ़ते समय रोडवेज की बस ने कार को टक्कर मार दी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)