ऑपरेशन सिंदूर में बलिदानी के परिवार पर 30 लोगों ने किया हमला, 9 लोग घायल...पिता ने बयां की पूरी सच्चाई

punjabkesari.in Wednesday, Sep 24, 2025 - 10:40 AM (IST)

पलवल: ऑप्रेशन सिंदूर दौरान पाकिस्तान की गोलीबारी में शहीद हुए पलवल के कर लांस नायक दिनेश शर्मा के परिवार पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला किया। इसमें परिवार की 4 महिलाओं समेत 9 लोग घायल हुए हैं। शहीद दिनेश शर्मा के पिता दयाचंद शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि शहीद के श्रद्धांजलि कार्यक्रम के सरपंच के परिवार के एक व्यक्ति ने उनसे 52 हजार रुपए लिए थे। जिसके बारे में वह कई बार मीडिया के सामने भी बोल चुका है जबकि सरपंच व उसके परिवार के लोगों ने मीडिया के सामने आकर 22 सितम्बर को कहा कि उन पर लगाए गए आरोप गलत हैं।

   
 दयानंद ने दावा किया कि 22 सितम्बर को उन्होंने 52 हजार रुपए लेन-देन का पूरा ब्योरा मीडिया को बताया था। गांव के नाम को बदलने की घोषणा सी.एम. करके गए थे, उसको भी सरपंच पक्ष की ओर से पूरा नहीं किया, बल्कि बी.डी.पी. ओ. हसनपुर के सामने पंचायत में एक फौजी ने इस पर ऐतराजजताया था। फौजी ने मीटिंग में कहा कि देश में रोजाना कितने फौजी शहीद हो रहे हैं, गांव का नाम शहीद के नाम पर रखा जाएगा, मैं भी एक फौजी हूं. यदि गांव का नाम होगा तो हमारे दादा के नाम पर रखा जाएगा जिसको लेकर सरपंच पक्ष के लोग उनसे रंजिश पाले हुए थे।

शहीद के पिता ने आरोप लगाया कि 22 सितम्बर को रात्रि सवा 9 बजे करीब 30 हमलावरों ने हथियारों से उनके घर में घुसकर उसके परिजनों पर हमला कर दिया। इसमें उनके परिवार के शिवम, सत्यवीर, मोहित, कल्याण, रेखा देवी, जसवंती, धर्म प्रकाश, मुन्नी देवी व रेखा को चोटें लगी हैं। उन्होंने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी वहां से भाग गए।हसनपुर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने कहा कि शहीद के पिता की शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी। खबर लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी, मुकदमा दर्ज नहीं हो सका है


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static