करनाल के मतदाताओं में दिख रहा भारी उत्साह, दिव्यांगजन भी पहुंचे पोलिंग बूथ (VIDEO)

punjabkesari.in Sunday, Dec 16, 2018 - 03:16 PM (IST)

करनाल(केसी आर्या): करनाल जिले सहित हरियाणा के पांच जिलों में नगर निगम चुनाव जारी हैं। वहीं करनाल में कुल मतों में से 36 प्रतिशत मतदान हो चुके हैं, हालांकि अब भी मतदान का सिलसिला जारी है। मतदान आज शाम साढ़े चार बजे तक होने हैं। आज हो रहे मतदानों के परिणाम 19 दिसंबर को घोषित होंगे। फिलहाल, मतदाता अपना मतदान कर उम्मीदवारों का भविष्य ईवीएम में बंद कर रहे हैं।

गौरतलब है कि करनाल में मेयर पद का चुनाव 8 महिला प्रत्याशी लड़ रही हैं। यहां के 20 वार्डों में 95 उम्मीदवार खड़े हैं, जिनकी किस्मत का फैसला 2 लाख 48 हजार 282 मतदाता करेंगे। 224 मतदान केंद्रों में से 56 संवेदनशील और 22 अति संवेदनशील घोषित किए गए हैं। सही तरीके से मतदान हो इसके लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट, सुपरवाइजर, पोलिंग आफिसर, पुलिस समेत 1491 लोगों की ड्यूटी लगाई गई है। 

करनाल में नगर निगम मेयर व पार्षद के लिए वोटिंग सुबह साढ़े सात बजे शुरू हुई। मेयर प्रत्याशी भाजपा समर्थित रेनू बाला गुप्ता ने वोट डालकर वोटिंग की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा करनाल  में करवाए गए विकास कार्यों को देखते हुए उनके पक्ष में वोट डाले जा रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि उनके पक्ष में लोग वोटिंग कर रहे हैं, वे भारी बहुमत से जीत हासिल करेंगी।

PunjabKesari

मतदान को लेकर जागरूक दिखे लोग
करनाल में सुबह से लोग वोट डालने पहुंचते रहे। दिव्यांग महिला रेणु भी अपना वोट डालने पहुंची। रेणु को अपने उम्मीदवार से काफी उम्मीदें हैं। रेणु का कहना विकास होना चाहिए। ऐसा मेयर पार्षद होना चाहिए जो गरीब का साथ दे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static