नारनौंद में मातृत्व वंदना योजना में 31. 40 लाख रुपए का फर्जीवाड़ा, 628 केस मिले फर्जी

punjabkesari.in Sunday, Feb 28, 2021 - 09:48 AM (IST)

बास : महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में लाखों की गड़बड़ी का मामला सामने आया है। महिला बाल विकास विभाग नारनौंद की परियोजना अधिकारी ने इसकी शिकायत नारनौंद पुलिस को दी है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर किया है।

महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला परियोजना अधिकारी अनिता दलाल ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृत्व वन्दना योजना में कुछ गड़बड़ी मिली है। इसके लिए सभी आंगनबाड़ी सुपरवाइजर्स से जांच करवाई गई तो नारनौंद ब्लॉक में योजना के 628 केस फर्जी पाए गए। इनमें बुडाना सर्कल की सुपरवाइजर मनजीत के 44 केस, पेटवाड़ सर्कल की सुपरवाइजर सुषमा के 91 केस, नाड़ा सर्कल की सुपरवाइजर कमलेश के 122 केस, नारनौंद सर्कल की सुपरवाइजर गरिमा के 106 केस, मोठ सर्कल की सुपरवाइजर आरजू के 81 केस, माड़ा सर्कल की सुपरवाइजर मंजू के 83 केस, खेड़ी जालब सर्कल की सुपरवाइजर सुनीता के 101 केस फर्जी पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि इन्हें शक है कि योजना की आई.डी. व पासवर्ड चुराकर इस फर्जीवाड़े को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर धारा 420, 406,120बी व 66, 66सी, 66डी आई.टी. एक्ट के तहत अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static