एटीएम कार्ड बदलकर महिला के खाते से निकाले 31 हजार रुपये

punjabkesari.in Sunday, Apr 17, 2022 - 09:44 AM (IST)

सफीदों: पंजाब एंड सिंध बैंक के एटीएम बूथ में एक महिला का डेबिट कार्ड बदल कर उसके खाते से किसी अज्ञात व्यक्ति ने 31 हजार रुपये निकाल लिए। पुलिस ने महिला की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

शहर थाना सफीदों पुलिस को दी शिकायत में गांव निम्नाबाद निवासी सीमा ने बताया कि वह शुक्रवार को पंजाब एंड सिंध बैंक के एटीएम से पैसे निकालने के लिए गई थी। उससे पैसे नहीं निकले। वहां पर खड़े एक व्यक्ति ने उसकी सहायता करने के नाम पर उसका डेबिट कार्ड ले लिया और बदले में उसे दूसरा कार्ड देकर कहा कि उसके पैसे नहीं निकले। कुछ ही देर बाद उसके मोबाइल फोन पर उसके खाते से 31 हजार रुपये कटने का मेसेज आया। जब उसने अपना डेबिट कार्ड चेक किया तो वह बदला हुआ मिला। पुलिस ने महिला की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static