फतेहाबाद में 2 घरों से 32 तोले सोना चोरी, जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Sunday, Mar 26, 2023 - 01:34 PM (IST)

फतेहाबाद : आए दिन चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है जहां फतेहाबाद जिले में पिछले दो-तीन दिनों से चोरी की वारदातें सामने आ रही है। जिले के ढाणी बीघड़ हेड के पास एक खेत की ढाणी से अज्ञात चोर ने सोने के गहने चोरी कर ले गए। वहीं गांव गुल्लरवाला में एक महिला के घर से चोर लाखों रुपए के गहने, नगदी व एलईडी चुरा कर ले गए। पुलिस जांच में जुटी हुई है।
घर से करीब 27 तोले सोने के गहने गायब
शिकायतकर्ता ने बताया कि वह परिवार सहित पिछले 40 सालों से किरढाण व बीघड़ हेड रोड पर खेत में ढाणी बनाकर रह रहा है। बीते दिन उसकी पत्नी भैंसों को चारा डालने के लिए उठी तो देखा कि ढाणी में बने बरामदे के स्टोर का दरवाजा खुला पड़ा था और अंदर सामान बिखरा हुआ था। स्टोर में रखे संदूक से सोने के गहने चोरी थे। उन्होंने डायल 112 पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। पीड़ित ने बताया कि घर से करीब 27 तोले सोने के गहने गायब थे।
वहीं टोहाना के गांव गुल्लरवाला निवासी परमजीत कौर ने बताया कि उसके दोनों बेटे परिवार सहित कनाडा रहते हैं और वह अपने घर पर अकेली रहती है। 21 मार्च को वह अपनी रिश्तेदारी में पंजाब चली गई थी। इसके बाद वह कल दोपहर को घर आई और देखा कि घर के मेन गेट व कमरों के दरवाजे खुले थे। महिला के अनुसार घर से ढाई तोले सोने की चेन, ढाई तोले की दो चूड़ियां, 50 हजार नगदी व एलईडी चोरी थी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)