हरियाणा उर्दू अकादमी का 32 साला स्थापना दिवस जींद में होगा

punjabkesari.in Thursday, Oct 04, 2018 - 11:08 AM (IST)

चंडीगढ़(ब्यूरो): मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टïर 6 अक्तूबर को हरियाणा उर्दू अकादमी के 32 साला स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित एक शाम अटल जी के नाम कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। यह कार्यक्रम जिला जींद के राजकीय महिला कालेज में आयोजित किया जाएगा। अकादमी के एक प्रवक्ता ने बताया कि एक शाम अटल जी के नाम अखिल भारतीय जश्न-ए-मुशायरा कार्यक्रम हरियाणा उर्दू अकादमी और जिला प्रशासन जींद के सहयोग से किया जा रहा है। 
 

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा के पर्यटन एवं सांस्कृतिक मंत्री रामबिलास शर्मा करेंगे जबकि केंद्रीय इस्पात मंत्री बीरेन्द्र सिंह, सोनीपत के सांसद रमेश कौशिक, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला, परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार, वक्फ बोर्ड के चेयरमैन रहिशा खान विशिष्ट अतिथि होंगे। इसके अलावा उचाना की विधायक प्रेमलता, सफीदों के विधायक जसबीर देशवाल और जींद के भाजपा जिलाध्यक्ष अमरपाल राणा भी उपस्थित होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static