जींद की अनाज मंडियों में लगभग 303071 मीट्रिक टन गेहूं की हुई आवक, डीसी बोले- किसानों को नहीं होगी कोई पेरशानी

punjabkesari.in Friday, Apr 19, 2024 - 04:10 PM (IST)

जींद(अमनदीप पिलानिया): उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि किसानों को फसल बिक्री में कोई परेशानी न हो, इसके लिए जिला की अनाज मंडियों/अन्न खरीद केन्द्रों में फसल की खरीददारी तेजी से करवाई जा रही है। वीरवार तक अनाज मंडियों में 303071 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हो चुकी है। मंडियों में पहुंची समस्त गेहूं की खरीद सरकारी खरीद एंजेसियों द्वारा करवा ली गई है ताकि किसानों को किसी प्रकार की कोई परेशानी आड़े न आए ।


उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि गेहंू की आवक के मामले में अलेवा में 22421 मीट्रिक  टन गेहंू की आवक हो चुकी है। उचाना अनाज मंडी में अब तक 41773  मीट्रिक टन गेहूं की आवक हो चुकी है। नरवाना में 26567 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हुई। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार से पिल्लूखेड़ा की अनाज मंडी में 38636 मीट्रिक टन, जुलाना की अनाज मंडी में 30387 मीट्रिक  टन गेहूं  , छातर की अनाज मंडी में 90635 मीट्रिक टन, धनौरी की अनाज मंडी में 6100 मीट्रिक टन, धमतान की अनाज मंडी में 3858 मीट्रिक टन, गढ़ी  अनाज मे  3363 मीट्रिक टन,जींद की अनाज मंडी में 34491 मीट्रिक टन, सफीदों की अनाज मंडी में 39879 मीट्रिक टन, नंगुरा की अनाज मंडी में 11493 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हो चुकी है और मंडियों में पहुंचे गेहूं को खाद्य एवं आपूर्ति विभाग 124328 मीट्रिक टन, हैफेड 87848 मीट्रिक टन, एफसीआई 5825 मीट्रिक टन तथा हरियाणा वेयर हाउस द्वारा 85070 मीट्रिक टन एंजेसियों द्वारा खरीदा जा रहा है। 

इसी प्रकार कुल खरीद 303071 मीट्रिक टन गेंहू की खरीद की गई है।  उपायुक्त ने खरीद एजेंसियों के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे फसल खरीद के कार्य को इसी प्रकार से तेजी से करवाते रहे और साथ- साथ फसल उठान का कार्य भी करवाएं ताकि किसानों को कोई परेशानी न हो।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static