खून से सनी सड़कें: 2 सालों में 602 सड़क हादसों में 332 लोग बने ‘मौत’ का ग्रास, 567 गंभीर घायल

punjabkesari.in Monday, Jan 06, 2025 - 08:43 AM (IST)

कैथल (जयपाल) : सड़क पर नियमों की अनदेखी लोगों की जान पर भारी पड़ रही है। लगातार सड़कें खून से लाल हो रही हैं। अधिकारियों की तरफ से रोड सेफ्टी को लेकर चाहे कितने ही दावे क्यों न किए जाते हों, लेकिन लगातार हो रहे हादसे उनको आईना दिखा रहे हैं। कैथल जिले में पिछले 2 वर्षों में 602 सड़क हादसे हुए, जिनमें 332 लोगों ने अपनी जिंदगियां गंवा दीं। साथ ही 567 लोग घायल हुए। इनमें किसी की टांग टूटी तो किसी बाजू या फिर शरीर के अन्य हिस्सों पर गहरी चोटें आई हैं। यानी हर महीने करीब 15 लोगों की मौत और 20 लाख रुपए से अधिक के चालान कटने के बावजूद, ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं हो रहा है। 

पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान चलाए जाने के बाद भी स्थिति में कोई खास सुधार नहीं दिख रहा। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार सड़क हादसों के प्रमुख कारणों में गलत दिशा में ड्राइविंग, तेज रफ्तार, लापरवाही से वाहन चलाना और हैल्मेट न पहनना शामिल हैं। खासतौर पर दोपहिया वाहन चालकों की जान सबसे ज्यादा खतरे में रहती है। सिर में चोट लगने की वजह से अधिकतर मौतें हो रही हैं।

पिछले 2 वर्षों में हुए सड़क हादसे 

2023: 299 हादसे, 172 मौतें, 268 घायल।
2024: 303 हादसे, 160 मौतें, 299 घायल। 

नैशनल हाईवे पर खड़े ट्रक बने खतरा 
नैशनल हाईवे पर खड़े ट्रक जानलेवा साबित हो रहे हैं। हाल ही में गांव कैलरम के पास खड़े एक ट्रक में टैम्पो की टक्कर से एक श्रद्धालु की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। इस प्रकार की घटनाएं सड़क सुरक्षा के प्रति गंभीरता की कमी को उजागर करती हैं।

पुलिस का प्रयास: चालान नहीं, जीवन बचाना
ट्रैफिक थाना एस.एच.ओ. राज कुमार राणा ने बताया कि पुलिस का उद्देश्य केवल चालान काटना नहीं, बल्कि सड़क हादसों को कम कर आमजन की जिंदगी बचाना है। ट्रैफिक नियमों का पालन करवाने के लिए स्कूलों, कॉलेजों और सार्वजनिक स्थलों पर जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं।

एस.पी. की नागरिकों से अपील 
एस.पी. राजेश कालिया ने आमजन से अपील की कि ट्रैफिक नियमों का पालन केवल चालान से बचने के लिए नहीं, बल्कि अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए करें। सड़क पर जिम्मेदारी और सतर्कता दिखाना सभी की जिम्मेदारी है। ट्रैफिक नियमों की अनदेखी से बचकर ही इन हादसों का ग्राफ कम किया जा सकता है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static