हरियाणा- 1031/681: फरीदाबाद और गुरुग्राम में नहीं थम रहा काेराेना का कहर

punjabkesari.in Thursday, May 21, 2020 - 10:26 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी): हरियाणा में काेराेना पाॅजिटिव मरीजाें का आंकड़ा एक हजार पार हाे गया है। आज 38 नए मामलाें के साथ संक्रमिताें का आंकड़ा आज 1031 पहुंच गया। राज्य के खासकर गुरुग्राम और फरीदाबाद में नए केसाें की संख्या में लगातार बढ़ाेतरी हाे रही है। जाेकि चिंता का विषय है।

आज गुरुग्राम में 14 में फरीदाबाद में 11 मामले सामने आए हैं। वहीं इसके साथ पानीपत में 4, साेनीपत में 3, कुरुक्षेत्र में 2, पंचकूला, जींद, करनाल, राेहतक और महेंद्रगढ़ में 1-1 मामला सामने आया। वहीं राहत की बात यह है कि राज्य में आज 33 मरीज ठीक हाेकर घर लाैटे। 

गुरुग्राम और फरीदाबाद में नहीं थम काेराेना का कहर
प्रदेश के गुरुग्राम और फरीदाबाद जिला में काेराेना का कहर थमने नाम नहीं ले रहा है। दाेनाें जिलाें में काेराेना मरीजाें की लगातार हाे रही वृद्धि ने स्वास्थ्य विभाग काे चिंता में डाल दिया है। दाेनाें जिलाें काे मिलाकर आज कुल 24 मामले सामने आए। इसमें फरीदाबाद में 11 और गुरुग्राम में 14 नए मामले सामने आए हैं।

भगत फूल सिंह महिला मेडिकल कॉलेज की 3 नर्सों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
 बीते दिन भगत फूल सिंह महिला मेडिकल कॉलेज खानपुर की पांच स्टॉफ नर्स एक साथ पॉजिटिव मिलने के बाद आज फिर 3 और नर्सों को कोरोना होने का समाचार प्राप्त हुआ है। कुछ दिन पहले भी यहां 5 स्टॉफ नर्स को कोरोना हुआ था। इस बात से डरे स्टाफ ने नारेबाजी करके अच्छी सहूलियतें प्रदान करने के लिए आग्रह किया था।लगातार स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद मेडिकल प्रशासन में भी हड़कंप मच गया है।

पानीपत में 4 नए मामले आए सामने
कोरोना का कहर हरियाणा में भी दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा। हरियाणा के ज्यादातक जिले इस महामारी की चपेट में आ गए है। आज पानीपत में भी कोरोना के 4 नए मामले सामने आने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि समालखा में आढ़ती के परिवार में एक महिला और दो बच्चे भी पॉजिटिव पाए गए। इसके साथ ही न्यू दलबीर कॉलोनी में दिल्ली से आए हुए व्यक्ति को भी जांच  के बाद पॉजिटिव पाया गया।

हरियाणा में अब तक 1031 पॉजिटिव
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक राज्य में आज 38 केसाें के साथ काेराेना मरीजाें की संख्या 1031 पहुंच गई। इसमें सबसे ज्यादा मरीज गुरुग्राम में 239 मामले रिपोर्ट किए गए हैं। फरीदाबाद में 181, सोनीपत में 150, झज्जर में 91, नूंह में 65, अम्बाला में 42, पानीपत में 36, पलवल में 40, पंचकूला में 26, जींद में 23, करनाल में 21, रोहतक में 14, महेंद्रगढ़ में 11, रेवाड़ी, हिसार, कुरुक्षेत्र में 9-9, यमुनानगर, सिरसा व फतेहाबाद में 8-8, भिवानी, चरखी दादरी में 6-6, कैथल में 5 मामले हैं। 14 इटालियन नागरिकों को लेकर कुल संख्या 1031 है।

कुल 681 मरीज हुए ठीक
प्रदेश में अब कुल 681 मरीज ठीक हो गए हैं। गुरुग्राम में 131, साेनीपत में 101, फरीदाबाद में 90 मरीज ठीक हुए हैं। इसी प्रकार, झज्जर में 84, नूंह में 60, अम्बाला में 40, पलवल में 36, पानीपत में 31, पंचकूला में 24, जींद में 15, करनाल में 11 यमुनानगर, सिरसा में 8-8, रोहतक में 7, भिवानी, महेन्द्रगढ़ में 4-4, हिसार, फतेहाबाद, कैथल, कुरुक्षेत्र में 3-3, चरखी दादरी में 1 मरीज ठीक होने पर घर उन्हें भेजा गया है। 14 मरीज इटली के भी ठीक हुए हैं, उनके समेत कुल आंकड़ा 681 हो जाता है। 

कुल 15 मरीजों की मौत: हरियाणा में कोरोना वायरस से अबतक 13 मौतें हो चुकी हैं, जिनमें फरीदाबाद में 6, पानीपत में 3, अंबाला से 2 और रोहतक, सोनीपत, गुरुग्राम व करनाल से 1-1 मौत हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Recommended News

Related News

static