रविंद्र सैनी हत्याकांड: मामले में 4 और आरोपियों की गिरफ्तारी, पहले से सलाखों के पीछे मास्टरमाइंड
punjabkesari.in Tuesday, Jul 16, 2024 - 07:30 PM (IST)
हांसी (संदीप सैनी): जेजेपी नेता रविंद्र सैनी की हत्या के मामले में पुलिस ने अब तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गुजरात से हांसी पुलिस और STF ने 4 साजिश रचने के आरोपी दबोचे हैं। इसके अलावा मास्टरमाइंड विकास नेहरा पहले से ही पुलिस की गिरफ्त में है।
बता दें कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान प्रवीन पुत्र जयबीर (32 साल) निवासी वकील कॉलोनी हांसी, प्रवीन पुत्र नैनाराम (40 साल) निवासी खिवाड़ा पाली राजस्थान, रविंदर पुत्र बलबीर (29 साल) निवासी सिसाय कालीरावण, हांसी, रमेश उर्फ योगी शिवनाथ पुत्र बलबीर सिहं उर्फ गुरु योगी नाथ (40 साल) निवासी गामड़ा थाना नारनौंद हाल पाली राजस्थान के रूप में हुई है। प्रवीन पुत्र जयबीर मुख्य साजिश कर्ता विकास का भाई है।
SIT इंचार्ज DSP मुख्यालय हांसी धीरज कुमार ने बताया कि 10 जुलाई को शाम करीब 6 बजे हीरो एजेंसी शोरूम के मालिक रविंद्र सैनी की 4 व्यक्तियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। SP हांसी ने टीमें बनाकर तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश करके न्यायालय के आदेशानुसार 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान गहनता से पूछताछ की जाएगी। प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि गत दिनों पहले जेल में बंद विकास उर्फ विक्की नेहरा से मुलाकात के दौरान रविन्द्र सैनी की हत्या करने की साजिश रची थी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)