Karnal: युवक की हत्या करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा
punjabkesari.in Monday, Oct 13, 2025 - 08:34 PM (IST)

करनाल : करनाल पुलिस की CIA-2 शाखा ने ब्लाइंड मर्डर के एक मामले का खुलासा करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। 9 अक्टूबर को सिरसी गांव निवासी रवि की मधुबन क्षेत्र में चाकू से हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो लूटपाट और छीना-झपटी की वारदातों में शामिल रहते थे।
पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने वारदात वाले दिन भी लूट की नीयत से रवि को रोका था। विरोध करने पर उन्होंने चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर उन्हें ट्रेस किया और गिरफ्तार कर लिया।
CIA-2 की टीम अब आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि हत्या में इस्तेमाल चाकू और घटनास्थल पर इस्तेमाल बाइक बरामद की जा सके। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या ये आरोपी इससे पहले भी किसी आपराधिक वारदात में शामिल रहे हैं। गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा ताकि आगे की जांच पूरी की जा सके।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)