4 दिन से जारी आयकर विभाग की छापेमारी खत्म, भव्य बिश्नोई को ले गए साथ...

punjabkesari.in Friday, Jul 26, 2019 - 01:51 PM (IST)

हिसार (विनोद सैनी): हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे और आदमपुर क्षेत्र से विधायक कुलदीप विश्नोई के हिसार आवास पर लगातार 4 दिन जारी आयकर विभाग की छापेमारी खत्म हो चुकी है। जिसके बाद कुलदीप बिश्नोई और उनके बेटे भव्य को साथ ले जाया गया है। वहीं यह रेड बिश्नोई के अन्य ठिकानों पर भी जारी थी। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि ई.डी विभाग जल्द ही कुलदीप विश्नोई के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर सकता है। उनके घर से मिले लेनदेन से जुडे कई दस्तावेज भी संदेह के घेरे में है और उनकी कई बेनामी सम्पत्ति भी अब औपचारिक तौर पर  ED के राडार पर आने वाले हैं।

PunjabKesari, Day, Income Tax, Department, ED, EX-cm, Congress

इनकम टैक्स ने सर्च ऑपरेशन की सारी डिटेल्स ई.डी के साथ साझी की है। बता दें कि इनकम टैक्स की टीम करीब 60 घंटों से ज्यादा देर तक कि है विश्नोई और उसके कई लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन कर रही है। कुलदीप विश्नोई के आवास से कई अन्य राजनीतिक नेताओं से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जनाकारी भी मिली है। इनकम टैक्स के सूत्रों के मुताबिक ED से मिले कई महत्वपूर्ण जानकारी और दस्तावेजों के आधार पर ही मामला दर्ज करने की कार्रवाई हो सकती है। इनकम टैक्स विभाग के अधिकारिों को पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान हुए करोड़ो रूपये के संदिग्ध लेनदेन का ब्यौरा भी मिला है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Naveen Dalal

Recommended News

Related News

static