नेशनल हाइवे पर भयानक सड़क हादसा, 7 महीने की बच्ची समेत 4 लोग जिंदा जले(Video)

punjabkesari.in Tuesday, Mar 06, 2018 - 01:35 PM (IST)

करनाल(विकास मेहला): नेशनल हाइवे -1 पर एक बड़ा और दर्दनाक सडक हादसा हो गया। हादसे में कार और ट्रक की टक्कर होने से कार सवार चार लोग जिंदा जल गए। जिसमे एक सात महीने की बच्ची भी माजूद थी। यह घटना जीटी रोड़ पर शामगड़ गांव के पास की है।
PunjabKesari
यहां एक कार का संतुलन बिगड़ने के कारण कार ट्रक के नीचे घुस गई। जिससे कार की तेल की टंकी फटी और ट्रक और कार दोनों में आग लग गई। कार बुरी तरह जलकर हुई राख चार लोग भी कार में जिन्दा जले। इस दौरान कार बुरी तरह से जलकर राख हो गई।
PunjabKesari
हादसे का शिकार होने वाला चोपड़ा परिवार हरी नगर दिल्ली का रहने वाला है और चंडीगढ़ से दिल्ली वापस लौट रहा था। आग इतनी भयानक और अचानक लगी की कार सवारों को निकलने का मौका तक नहीं मिला। जलने वालों में से दो महिला और एक आदमी समेत सात महीने की बच्ची की मौके पर मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में ले कल्पना चावला हॉस्पिटल भेज दिया दिया है। 

 

करनाल हाइवे पर दर्दनाक हादसा कार सवार 4 लोगो की मौत , कार में ही जिंदा जले LIVE

Posted by Punjab Kesari Haryana on Monday, March 5, 2018

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static