कैथल में मनी खून की होली: सड़क हादसों में 4 की मौत, लड़ाई झगड़े में 60 से ज्यादा लोग घायल

punjabkesari.in Saturday, Mar 15, 2025 - 07:40 AM (IST)

कैथल (जयपाल रसूलपुर) : कैथल जिले में खुशियों का रंग खून में बदल गया। कैथल जिले में होली पर सड़क हादसों और लड़ाई-झगड़ों की घटनाएं सामने आई। शराब, तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण कई लोगों की जान चली गई, जबकि दर्जनों घायल हो गए। जिलेभर में कुल 40 अलग-अलग मामले सामने आए, जिनमें 25 सड़क हादसे और 15 लड़ाई झगड़े के शामिल हैं। इन घटनाओं में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि पांच दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। इनमें से तीन गंभीर घायलों को रेफर किया गया है। शराब और लापरवाही के कारण कई परिवारों को अपनों को खोना पड़ा। हादसों और झगड़ों में घायल लोग अस्पतालों में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं। 

सड़क हादसे में गई चार लोगों की जान

होली के दौरान नशे में धुत लोगों ने सड़क पर मौत का तांडव मचाया। किसी ने तेज रफ्तार में गाड़ी पलटा दी तो किसी को किसी वाहन ने कुचल दिया। कई जगहों पर बाइक और कारें पेड़ों या खंभों से जा टकराईं। मृतकों की पहचान रविन्द्र (45 वर्ष), पुत्र जगदीश, निवासी बिहार, राधे श्याम (42 वर्ष), पुत्र हरि चन्द, निवासी गुहना, देवांशु (16 वर्ष), पुत्र संजय, निवासी क्योडक, अमरिंदर (16 वर्ष), पुत्र हुकम सिंह, निवासी क्योडक के रूप में हुई है। 

होली के दिन कैथल के नागरिक अस्पताल में मरीजों की लंबी कतारें लगी रहीं। सड़क हादसों और झगड़ों में घायल लोग अस्पताल पहुंचते रहे। डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी घायलों के इलाज में जुटे रहे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। कई गंभीर मरीजों को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। शराब और लापरवाही के कारण कई परिवारों को अपनों को खोना पड़ा। हादसों और झगड़ों में घायल लोग अस्पतालों में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं। यह घटनाएं एक बार फिर सबक देती हैं कि त्योहार को खुशी से मनाना चाहिए, न कि उसे लापरवाही और नशे की भेंट चढ़ाना चाहिए। वहीं पुलिस प्रशासन ने होली के मद्देनजर पहले ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे, लेकिन इसके बावजूद लोगों ने नियमों को ताक पर रख दिया। पुलिस ने कहा कि शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static