20 करोड़ की लागत से 4 किलोमीटर का ‘हाईवे’, लगा जाम

punjabkesari.in Wednesday, Jul 17, 2019 - 11:48 AM (IST)

उकलाना (जयसिया राम): बारिश का मौसम आते ही प्रशासन के दावों की पोल खुलनी शुरू हो गई है। ऐसा ही मामला उकलाना की ऑटो मार्केट का है जहा हल्की बारिश होते ही पानी जमा हो गया और उसके कारण मार्केट में जाम की स्थिति पैदा हो गई। जानकारी के अनुसार उकलाना में सूरेवाला चौक से लेकर मात्र 4 किलोमीट का हाईवे 20 करोड रुपए की लागत से बनना शुरू किया था लेकिन उसमें अनियमितताओं का अंबार लग गया।

लोगों का आरोप है कि इस काम में स्थानीय नेताओं द्वारा ठेकेदारों ने मिलकर जमकर घपले बाजी की जा रही है। जिसकी शिकायक लोग बार बार प्रशासन को दे चुके है लेकिन ठेकेदारों पर नेताओं का हाथ होने की वजह से कोई कार्रवाई नहीं हुई और हल्की सी बारिश ने पूरे प्रशासन और ठेकेदारों की पोल खोलकर रख दी। जिसके ऑटो मार्केट में जलभराव के कारण उकलाना ऑटो मार्केट के मिस्त्रीओं ने सड़क पर पानी मे ही जाम लगा दिया।

मैकेनिकों का कहना है कि 20 करोड की लागत से बनने वाले इस फोर लाइन में ना तो सीवरेज व्यवस्था की गई और ना ही पानी निकासी का कोई प्रबंध किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Naveen Dalal

Recommended News

Related News

static