10 साल की बच्ची मिली कोरोना पाॅजिटिव, संक्रमितों का आंकड़ा 100 के पार

punjabkesari.in Thursday, Jun 25, 2020 - 03:44 PM (IST)

पंचकूला (उमंग): पंचकूला में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। जिला में आज 1 और कल देर रात कोरोना 3 नए पाॅजिटिव केस सामने आए। जिसके बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 102 पहुंच गई है। इनमें से 50 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने घर लौट गए,  जबकि 52 मरीजों का इलाज अभी जारी है।

जानकारी देते हुए पंचकूला सिविल सर्जन डॉ जसजीत कौर ने कहा कि चारों कोरोना संक्रमित मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया है। नए केसों में पंचकूला सेक्टर 20 GH 94 का 29 वर्षीय युवक है। वहीं गांव कोट के 30 वर्षीय युवक में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके अलावा चंडीमंदिर से 30 वर्षीय महिला व 10 वर्षीय बच्ची में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

इन सभी के परिजनों को भी आइसोलेट करने की प्रक्रिया में स्वास्थ्य विभाग जुट गया है। इसके साथ ही इनके संपर्क में आए लोगों की लिस्ट बनाने व ट्रेस करने में जुट गया है। ताकि उन्हें भी क्वारंटाइन किया जा सके व उनके सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजे जा सकें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Recommended News

Related News

static