युवती से दरिंदगी: मुंह में कपड़ा ठूंसकर पहले किया अपहरण, फिर जंगल में 4 युवकों ने किया दुष्कर्म
punjabkesari.in Thursday, Jul 27, 2023 - 12:27 PM (IST)

पलवल : हथीन क्षेत्र स्थित एक गांव में शौच के लिए खेतों पर गई 18 वर्षीय युवती के मुंह में कपड़ा ठूंसकर अपहरण कर लिया गया और जंगल में ले जाकर 4 युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। महिला थाना पुलिस ने मामले में युवती के पिता की शिकायत पर 2 नामजद समेत चार 4 युवकों पर मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
महिला थाना प्रभारी सुशीला देवी अनुसार हथीन निवासी व्यक्ति ने शिकायत दी है कि गम 23 जुलाई की रात को उसकी बेटी खेतों में शौच के लिए गई थी, मगर एक घंटे तक वह वापस नहीं लौटी। उसने अपनी पत्नी को बेटी को ढूंढने भेजा लेकिन कुछ पता नहीं चला। अगले दिन सुबह करीब 6 बजे उन्हें बेटी गांव में अकरम के खेतों पर बेहोश मिली। वह उसको घर ले गए। होश में आने के बाद बेटी ने बताया कि वह शौच के लिए खेतों में गई थी तो अचानक अकरम और मनसाद आ गए। आरोपियों ने उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और उसे जंगल की तरफ एक मकान में गए। वहां पहले से ही 2 युवक मौजूद थे। सभी ने उसके साथ दुष्कर्म किया।