बिजली कनैक्शन कटने का झांसा देकर लगाई 40000 की चपत

punjabkesari.in Wednesday, Oct 12, 2022 - 09:53 AM (IST)

रोहतक: शहर के नेताजी नगर के व्यक्ति को बिजली का कनैक्शन कटने का झांसा देकर अज्ञात युवकों ने 40000 रुपए ठग लिए। पीड़ित ने ठगी के कुछ देर बाद ही हैल्पलाइन नंबर-1930 पर कॉल की, लेकिन अभी तक पैसे खाते में नहीं आए हैं। इस संबंध में आर्य नगर थाने में केस दर्ज किया गया है।

 नेताजी नगर निवासी तिलक राज ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 30 सितम्बर की रात को उसे व्हाट्सएप पर मैसेज आया कि आपने बिजली का बिल जमा नहीं करवाया है। बिल का भुगतान नहीं किया तो रात साढ़े 9 बजे कनैक्शन काट दिया जाएगा। बिल भुगतान के लिए एक नंबर दिया गया, जिस पर कॉल करने के लिए बोला गया। उसने बताए नंबर पर कॉल की तो उसके खाते से 40000 रुपए कट गए। इसके लिए आरोपियों ने ऑनलाइन 2 रुपए का लेन-देन किया। उसने तुरंत बैंक की हैल्पलाइन नंबर व साइबर क्राइम के हैल्पलाइन नंबर-1930 पर शिकायत दर्ज करवाई। इसके बावजूद अभी तक राशि वापस नहीं मिली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static