फेसबुक अकाऊंट हैक कर ठगे 45 हजार रुपए

punjabkesari.in Tuesday, Dec 10, 2019 - 01:22 PM (IST)

रेवाड़ी (पंकेस) : फेसबुक अकाऊंट हैक कर ठगी करने का एक और मामला सामने आया है। गांव फिदेड़ी निवासी जितेंद्र का फेसबुक अकाऊंट हैक कर उनके दोस्तों से आरोपी ने 45 हजार रुपए ठग लिए। पुलिस को दी शिकायत में जितेंद्र ने कहा है कि एक व्यक्ति ने उनका फेसबुक अकाऊंट हैक कर लिया तथा उनके दोस्तों को मैसेज भेज मदद का झांसा देकर पैसे मांगने शुरू कर दिए। उन्हें मुसीबत में समझ कर कुछ दोस्तों ने हैकर्स द्वारा दिए गए अकाऊंट में पैसे जमा करवाने शुरू कर दिए और उसके खाते में लगभग 45 हजार रुपए भेज दिए गए।

बाद में उसे फेसबुक अकाऊंट हैक होने का पता लगा। उसने मामले की शिकायत पुलिस को दी। जांच पड़ताल के बाद पता चला कि जितेंद्र के अकाऊंट से किसी भूपेंद्र सिंह नाम के व्यक्ति द्वारा अपने खाते में पैसे जमा करवाए गए हैं। जितेंद्र ने आरोपी का नाम, बैंक अकाऊंट नंबर व मोबाइल नंबर भी पुलिस को दिए हैं। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static