रेप पीड़िता पर बयान बदलने का दबाव बनाने वाले 5 गिरफ्तार, पिता की हवस का शिकार बनी थी नाबालिग
punjabkesari.in Sunday, Mar 26, 2023 - 05:38 PM (IST)

रेवाड़ी(महेंद्र भारती): शहर में रेप पीड़िता पर बयान बदलने के लिए दबाव बनाने वाले 5 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। रिश्तेदारों व अन्य लोगों ने पीड़िता को गांव में हुई पंचायत में बुलाने का प्रयास किया था।
3 साल से पिता नाबालिग से करता रहा दुष्कर्म, मां भी देती रही साथ
बता दें कि नाबालिग ने 27 फरवरी को अपने पिता व मां के विरुद्ध महिला थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में नाबालिग ने कहा था कि तीन साल पहले वह नौंवी कक्षा में पढ़ती थी। उस समय पिता ने डरा-धमका कर उसके साथ दुष्कर्म किया। छात्रा ने अपनी मां को पिता की हरकतों की जानकारी दी, लेकिन आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई की बजाय मां ने डरा-धमका कर चुप कर दिया था। उसके बाद मां जबरदस्ती नाबालिग को पिता के पास भेजने लगी। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की जाती। महिला थाना पुलिस ने दोनों के विरुद्ध मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया था। नाबालिग के माता-पिता दोनों जेल में है।
पीड़िता ने कहा है कि परिवार के लोग अदालत में अपने बयान बदलने व फैसला करने के लिए दबाव बना रहे है। उसके ताऊ ने शनिवार को गांव में इसी मामले को लेकर पंचायत भी बुलाई। कुछ लोगों ने उनके घर आकर पंचायत में ले जाने व फैसला करने के लिए दबाव बनाने का भी प्रयास किया। इस बीच नाबालिग ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने 5 लोगों पर पीड़िता को धमकाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू की दी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
हार्दिक पांड्या दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर का बयान

Recommended News

बालासोर मेडिकल कॉलेज पहुंची झारखंड की डाॅक्टरों की टीम, राज्य के 1 दर्जन से अधिक घायलों को देगी उचित इलाज

बंद किस्मत के ताले तोड़ने के लिए रविवार के दिन अपनाएं ये ज्योतिष उपाय, बनने लगेंगे बिगड़े काम

पाकिस्तान में पोलियो टीकाकरण टीम पर फिर आतंकी हमला, एक सुरक्षाकर्मी की मौत

सोमवार के दिन शिवलिंग पर अर्पित करें ये खास चीजें, भर जाएगी आपकी खुशियों से झोली