कार एक्सीडेंट में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत...तीन घायल, बेटी के लिए देखने जा रहे थे रिश्ता

punjabkesari.in Sunday, May 26, 2024 - 07:57 PM (IST)

हिसारः जिले बड़ा सड़क हादसा हो गया है। इस दुर्घटना में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं, जिनको हिसार के ही एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार कार में सवार परिवार पंजाब से हांसी में रिश्ता देखने के लिए जा रहे थे। इस दौरान कार पलट गई। 

मिली जानकारी के अनुसार कार हिसार के सेक्टर 27-28 मोड़ पर पहुंची तो सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से बचने के चक्कर में इनकी गाड़ी बेकाबू होकर सड़क किनारे नहर की तरफ पलट गई। इस हादसे में सिरसा निवासी सतपाल, मोड़ मंडी निवासी गगड़ सिंह, मधु, रंजीत और कालांवाली रवि सिंह की मौत हो गई है। अभी तक ट्रक चालक का पत्ता नहीं चल पाया है कि जिसके कारण यह हादसा हुआ। पुलिस को मामले की सूचना दे दी गई है।

वहीं बता दें कि मोड़ मंडी निवासी मृतक रंजीत और गगड़ सिंह सगे भाई हैं। हादसे में गगड़ सिंह की पत्नी मधु और उसके साले सतपाल व कालावाली निवासी रिश्तेदार रवि सिंह की भी मौत हो गई है। हादसे में गगड़ सिंह के लड़के तरसेम उसकी पत्नी गीतू और डिंपल घायल हो गई हैं।

 (पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static