ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर 5 डाक्टर सस्पैंड,घायल महिला को नहीं दिया उपचार

punjabkesari.in Tuesday, Oct 27, 2020 - 12:00 PM (IST)

चंडीगढ़: अंबाला की शहजादपुर सी.एच.सी. में करंट लगने के बाद आई एक महिला की मौत के मामले में ड्यूटी से नदारद 5 डॉक्टरों को हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इन डाक्टरों में डा. कीर्ति, डॉ नरेश, डा. यामिनी, डा.अनु और डा. वैशाली का नाम शामिल है।

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने देर शाम चंडीगढ़ में बताया कि शहजादपुर कस्बे की रहने वाली 30 साल की महिला को उसके परिजन करंट लग जाने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर आए थे, लेकिन उस समय केंद्र में ड्यूटी डॉक्टर अपनी ड्यूटी का समय पूरा होने से पहले जा चुकी थी और जिन डॉक्टरों की ड्यूटी थी वह समय से पहुंचे नहीं थे। इस तरह से उपचार नहीं मिलने के कारण 24 अक्तूबर को ललिता देवी पत्नी चमन सिंह की मौत हो  गई थी। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ऐसी लापरवाही किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static