Tehsil Change: फरीदाबाद के पांच सेक्टरों और पांच जिलों के 17 गांवों की तहसील-उप तहसील बदली, देंखे डिटेल
punjabkesari.in Saturday, Dec 27, 2025 - 07:12 PM (IST)
फरीदाबाद: हरियाणा में नए जिले बनाने के लिए गांवों की तहसील व उपतहसील बदलने की प्रक्रिया लगातार चल रही है। इसी बीच में हरियाणा सरकार की तरफ से फरीदाबाद के पांच सेक्टरों और पांच जिलों के 17 गांवों की तहसील-उप तहसीलों में बदलाव कर दिया गया है।
फरीदाबाद के सेक्टर 15, 15ए, 16ए की तहसील अब बड़खल की जगह फरीदाबाद और 21ए और 21 बी की तहसील फरीदाबाद की बजाय बड़खल होगी। इसके अलावा सिरसा जिले के नौ गांवों, यमुनानगर और झज्जर के तीन-तीन और महेंद्रगढ़ तथा रेवाड़ी के एक-एक गांव की तहसील-उपतहसील बदली गई है।

राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव और वित्तायुक्त राजस्व डा. सुमिता मिश्रा ने शुक्रवार को तहसील-उपतहसील बदले जाने की अधिसूचना जारी कर दी। विगत आठ दिसंबर को हुई कैबिनेट बैठक में राज्य स्तर की पुनर्गठन कमेटी की सिफारिश पर मुहर लगा दी गई थी। सरकार के इस निर्णय से लोगों को अपने संपत्ति से जुड़े कार्यों को कराने के लिए अधिक दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी।