खेत में निकला 15 फुट लंबा अजगर, मचा हड़कंप

punjabkesari.in Saturday, Aug 08, 2020 - 01:47 PM (IST)

यमुनानगर(सुरेंद्र मेहता): हरियाणा के यमुनानगर के कस्बा प्रताप नगर के एक किसान के खेत में लगभग 15 फुट लंबे अजगर के मिलने से इलाके के किसान भयभीत हो गए। किसान एवं ग्रामीण ने मौके पर पहुंच वाइल्डलाइफ की टीम को सूचना दी गई जिस पर टीम ने आकर कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को काबू किया ।

यमुनानगर के कस्बा प्रताप नगर निवासी अश्विनी वालिया अपने मजदूरों के साथ गन्ने के खेत में गन्ना बांधने का कार्य कर रहा था । इसी बीच उसे गन्ने के खेत में एक विशाल अजगर नजर आया। जिसको देखते ही किसान व मजदूरों में हड़कंप मच गया ।किसानो इसकी सूचना वन प्राणी विभाग को दी । मौके पर वन्य प्राणी विभाग के कर्मचारियों ने आकर काफी मशक्कत करने के बाद अजगर को काबू में किया। 

गन्ने के खेत से पकड़े गए अजगर को कलेसर नेशनल पार्क मैं छोड़ा गया। यह इलाका कलेेेसर नेशनल पार्क के काफी नजदीक लगता है जिसके चलते अजगर सहित विभिन्न जंगली जीव जंतुओंं का इन इलाकों मेंं आना जाना रहता है जिससे लोगों को काफी मुश्किलों का सामना भी करना पड़ता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static